Road Accident In Punjab: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद लगी भयानक आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

जालंधर-पठानकोट रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दसुआ पुलिस थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक हरप्रेम सिंह ने बताया कि कार सवार लोग शुक्रवार रात जालंधर से मुकेरियां जा रहे थे,उस दौरान यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: किसानों ने गन्ने की कीमतों को लेकर जालंधर में राजमार्ग पर धरना दिया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि जैसे ही कार ऊंची बस्सी गांव के पास पहुंची, उसकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

यह भी पढ़ें: दोस्त बने दुश्मन, जानिए क्यों दिया जिगरी दोस्त को दगा

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना में ट्रक चालक सुशील कुमार को भी चोटें आईं है।वह हरियाणा से है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

Published : 
  • 27 January 2024, 12:05 PM IST

Advertisement
Advertisement