किसानों ने गन्ने की कीमतों को लेकर जालंधर में राजमार्ग पर धरना दिया

भारती किसान यूनियन (दोआबा) के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग करते हुए मंगलवार को पंजाब के जालंधर में एक राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर दिया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 8:27 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: भारती किसान यूनियन (दोआबा) के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग करते हुए मंगलवार को पंजाब के जालंधर में एक राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर दिया।

किसान नेता बलविंदर सिंह ने कहा कि वे लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं क्योंकि राज्य सरकार ने अब तक गन्ने की कीमतों की घोषणा नहीं की है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी तक गन्ने की पेराई भी शुरू नहीं हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 16 नवंबर को बैठक बुलाकर उनके मुद्दों को हल करने का वादा किया था लेकिन बैठक को रद्द कर दिया गया। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे अपना धरना वापस नहीं लेंगे।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।