दिल्ली की नंद नगरी में मृत मिला व्यक्ति, हो सकता है ‘हिट एंड रन’ का मामला

उत्तरपूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 September 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तरपूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है जिससे वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तरपूर्व के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा, '' नंद नगरी में आईटीआई की सामने वाली सड़क पर हुई इस घटना की सूचना रविवार सुबह पांच बजकर करीब 50 मिनट पर मिली।'' उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी उम्र 26-27 वर्ष है।

उपायुक्त ने कहा, '' प्रथमदृष्टया यह ‘हिट एंड रन’ का मामला लग रहा है ,वाहन और उसके चालक का पता नहीं चला है। घटनास्थल पर कोई गवाह भी नहीं मिला है।''

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हुई है, शव को शवगृह में रखा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 24 September 2023, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.