Uttar Pradesh: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से भिड़ी बस, ड्राइवर समेत दो लोगों की मोत, 24 घायल

डीएन ब्यूरो

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक (डीसीएम) को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक (डीसीएम) को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 24 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि बस की टक्कर से ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक चालक लाल बहादुर (47) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी के पीलीभीत में बस और ट्रक की टक्कर, एक की मौत, पांच लोग घायल

उन्होंने कहा कि इस हादसे में ट्रक पलट गया और उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इस पर सवार मोहित (उम्र करीब 30 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए, जिनमें से 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अन्य 12 लोगों का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: इटावा में बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत, सात घायल

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।










संबंधित समाचार