UPSC Recruitment: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती

देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी CBI में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में असिस्टेंट प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 

आवेदन की तारीख
आवेदक  28 नवंबर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पद को नाम
असिस्टेंट प्रोग्रामर 

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। 

आयु सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी, एसटी, पीएच एवं दिव्यांग अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क रूप से आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन प्रॉसेस
1. इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना है।
2. इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
3. अब आपको नए पेज पर आवेदन करें / Apply Now पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
6. अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/