UP News: कानपुर में चाट बेचने वाले की निर्मम हत्या, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से हत्या का सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां चाट बेचने वाले एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 3:05 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां चाट बेचने वाले एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड (Forensic Team and Dog Squad) ने घटनास्थल का जायजा लिया है। 

यह भी पढ़ें- बेटियों के सामने मां की निर्मम हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मामला सिकंदरा कोतवाली के रसधान का है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपक गुप्ता के रूप में हुई है। वह चाट बेचा करता था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से दीपक की हत्या कर दी। उसका शव खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला है। 

मृतक के परिजनों ने कही ये बात 

पीड़ित परिजनों का कहना है कि रात को घर लौटते वक्त किसी ने दीपक से पैसे छिनने की कोशिश की होगी। शायद उसने आरोपी को पहचान लिया हो, इस कारण उसकी हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ बदमाश, परिवार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां