UP News: बेटियों के सामने मां की निर्मम हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की उसकी बेटियों के सामने निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 5:53 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की उसकी बेटियों के सामने निर्मम तरीके से हत्या (Murder) कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका की पहचान 32 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है। वह इज्जतनगर में केंद्रीय कारागार (Central Jail) के समीप बन रहे बस स्टेशन में काम करती थी। बताया जा रहा है कि उसी परिसर में वह अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। 

यह भी पढ़ें- पीएचडी की छात्रा ने उठाया ये खतरनाक कदम! जानिए क्या किया?

क्या बोलीं बेटियां?

सुनीता की बेटियों कीर्ति और पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अशोक नाम का व्यक्ति अक्सर उनकी मां के पास आया-जाया करता था। बुधवार रात को भी वह आया था। सुनीता की बेटियों ने कहा कि अशोक ने ही गला घोंटकर उनकी मां को मारा है। बता दें कि मृतका और आरोपी दोनों पीलीभीत  के रहने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- अयोध्या के लिए चला क्रूज बलिया में सरयू नदीं में फंसा, पीएम मोदी को करना है उद्घाटन

आरोपी की तलाश शुरू

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।