UP News: पति के अवैध संबंधों से आहत महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 28 February 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

मेरठ: ब्रह्मपुरी के खुशहाल कालोनी में एक दुखद घटना ने सबको हैरान कर दिया है, जहां एक महिला ने अपने पति के अवैध संबंधों से आहत होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई जब शबनम नाम की एक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। घटना के समय महिला का पति, जाहिद, घर से बाहर था। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने शबनम को बुरी तरह झुलसी अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शबनम और जाहिद के बीच पिछले तीन दिनों से झगड़ा चल रहा था, जिसका कारण जाहिद के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। शबनम इस स्थिति को लेकर अत्यंत मानसिक तनाव में थी। गुरुवार सुबह जब जाहिद अपनी गाड़ी लेकर काम पर चला गया, तब यह घटना हुई। शाम लगभग चार बजे पड़ोसियों ने शबनम की चीखें सुनीं, जिसके बाद वे तुरंत उसके कमरे में पहुंचे। 

कमरे के अंदर लोग पहुंचे तो देखा कि शबनम आग में झुलस चुकी थी। पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान शबनम के कमरे से एक जला हुआ सुसाइड नोट बरामद किया। 

सुसाइड नोट में शबनम ने अपने पति के अवैध संबंधों का जिक्र किया है और आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि कमरे से दो कप भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि ये कप किसके हैं और शबनम के पास और कौन आया था। जाहिद से भी पूछताछ की जा चुकी है। 

पुलिस इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि यह मामला गंभीर है और महिला के पति के साथ-साथ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से महिला और उसके पति के बीच जारी विवाद ने इस आत्महत्या की कोशिश का कारण बना है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Published : 
  • 28 February 2025, 4:57 PM IST