UP Election 2022: यूपी में मतगणना के लिए 245 अर्धसैनिक बलों की कंपनी, 70 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों और 69 पीएसी कंपनी की तैनाती

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मतगणना को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। जिसके तहत अर्धसैनिक बल की 245 कंपनी के साथ 70 हजार से अधिक पुलिस कर्मी मतगणना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कल 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बलों, पीएसी समेत 70 हजार सिविल पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई। मतगणना को लेकर सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने दी है।       

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 मार्च यानि मतगणना दिवस को लेकर  काफी सख्त बंदोबस्त किए गए है। जिसमें लगभग 70,000 सिविल पुलिस कर्मचारी, अर्धसैनिक बल की 245 कंपनी और PSE की 69 कंपनी तैनात रहेगी। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ी निगरानी और पहरा रहेगा। इसके अलावा मतगणना के दौरान शांति का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यदि कोई शांति भंग करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

एडीजी प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कराते हुए हम मतदान की तरह ही मतगणना को भी शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न करवाएंगे। 










संबंधित समाचार