छोटा कैलाश मंदिर मेला बना प्रशासन की परीक्षा, महाशिवरात्रि से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन; जानिये किन विषयों पर हुई चर्चा

हल्द्वानी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर छोटा कैलाश मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की बैठक की। सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Nainital: नैनीताल जिले के प्रसिद्ध छोटा कैलाश मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य मेले को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी बैठक की। यह बैठक सर्किट हाउस, काठगोदाम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल की अध्यक्षता में हुई।

जिला अध्यक्ष ने दिए स्पष्ट निर्देश

जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मंदिर परिसर और मार्ग की सफाई, शौचालय, पेयजल, पार्किंग और विद्युत व्यवस्थाओं का समय पर पूरा होना अनिवार्य है।

श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा

विधायक भीमताल रामसिंह कैड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या 5 से 7 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करें और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता का सहयोग लिया जाए।

नैनीताल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: युवके के पास मिला शराब का जखीरा, जांच में खुले कई बड़े राज

व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार विभागों को निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने मंदिर मार्ग में साइनेज, बोर्ड, पार्किंग, रूट प्लान, सफाई, शौचालय, विद्युत और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को 10 फरवरी से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत विभाग और लोनिवि के अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा।

Chhota Kailash

छोटा कैलाश मंदिर (Img- Internet)

सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए पेयजल टैंकर लगाए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही प्लास्टिक मुक्त मेला और डस्टबिन की व्यवस्था भी पूरी तरह लागू होगी।

पिछले अनुभवों से सुधार

मेला शुरू होने से पहले मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। पिछले वर्ष की किसी भी खामी को समय रहते सुधारने का आश्वासन दिया गया। प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से दर्शन कर सकें।

नैनीताल की वादियों में बसा हनुमानगढ़ी मंदिर: यहां जानिए इस पावन स्थल की अनोखी कहानी….जो भक्तों में बढ़ाती है आस्था का विश्वास

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, अपर जिलाधिकारी*शैलेन्द्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समिति के पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में समय पर कार्य पूरा करने और मेले को भव्य और सुरक्षित बनाने का जिम्मा सौंपा गया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 January 2026, 7:54 PM IST

Advertisement
Advertisement