UP Crime: बरेली में युवती की निर्मम हत्या, चादर में लिपटा मिला शव, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चादर में लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)


लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चादर में लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लड़की के साथ बलात्कार का अंदेशा जताया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीबीगंज में परधौली गांव के समीप लड़की का शव सब हाईवे के किनारे पड़ा मिला। अभी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन उम्र 20 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- झांसी में युवक की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात

बंधे हुए थे हाथ-पांव

बताया जा रहा है कि मृतका के हाथ-पांव बंधे हुए थे। लोगों ने चादर में लिपटा शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें-  पूर्व पुलिस महानिदेशक वीएन राय के नोएडा आवास में चोरी 

फिरोजाबाद में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट 

फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अन्वेष कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय सुशीला देवी की उसके बेटे राकेश ने शराब के नशे में किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया।










संबंधित समाचार