UP Crime: झांसी में युवक की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी से हत्या का मामला सामने आया है। यहां खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)


लखनऊः उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) से हत्या का मामला सामने आया है। यहां खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरयां खिरक गांव का है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय महेश रायकवार के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में किसान की हत्या कर शव नहर में फेंका, चार आरोपी गिरफ्तार 

परिजनों ने बताया कि महेश रविवार की रात खेत पर रखवाली करने गया था। सोमवार सुबह लोगों ने खून से लथपथ महेश का शव खेत पर पड़ा देखा। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। 

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में हैवानियत की हदें पार, रेप के बाद छात्रा की हत्या

पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत

थाना प्रभारी महाराज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना पर पुलिस ने कहा कि मौके से खून में सना पत्थर बरामद किया गया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार