Unnao Rape Case: पीड़िता और परिजनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

उन्‍नाव रेप केस मामले में पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने उसके चाचा को यूपी की रायबरेली जेल से दिल्‍ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2019, 11:54 AM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: उन्‍नाव रेप केस मामले में पीड़िता के साथ हुए हादसे सहित सभी मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है। आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि सुरक्षा के लिहाज से पीड़िता के चाचा को जल्‍द से जल्‍द रायबरेली जेल से दिल्‍ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जाए।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के ट्रांसफर पर कोई आदेश नहीं दिया। कोर्ट ने कहा कि अभी लखनऊ में इलाज होने दें और अगर जरूरत पड़ती है तो पीड़िता की तरफ से रजिस्ट्री आकर ट्रांसफर के लिए कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर समेत तीन पर कार्रवाई

पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह लखनऊ के KGMU में ही इलाज करवाना चाहती हैं। अभी उसे दिल्‍ली नहीं शिफ्ट कराना चाहती हैं। इससे स्‍पष्‍ट हो गया है कि पीड़िता को एयरलिफ्ट करके नहीं लाया जाएगा। हालंकि पीड़िता के चाचा को दिल्‍ली शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: CBI 7 दिन में सौंपे हादसे की जांच रिपोर्ट, CJI देखेंगे पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की मीडिया को फटकार

वहीं सु्प्रीम कोर्ट ने मीड‍िया को भी हिदायत दी है कि पीड़िता की पहचान को किसी रूप में उजागर नहीं किया जाना चाहिए।