

कानपुर में पार्षद शालू कन्नौजिया ने सोमवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: जनपद में पार्षद शालू कन्नौजिया ने सोमवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद खुद क्षेत्र में सीवर समस्या से परेशान होकर 10 फीट गहरे नाले में उतर गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने खुद गहरे नाले में उतर कर बाल्टी से सीवर की गंदगी निकाली। मेट्रो द्वारा सीवर लाइन डालने के कार्य में हो रही देरी के चलते विरोध जताया। डेढ़ साल से होने वाले सीवर भराव के विरोध में वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया सीवर चैंबर में उतरी। पहले भी सीवर में सीढ़ी लगाकर नाला सफाई कर विरोध जता चुकी।
शालू कन्नौजिया ने कहा कि मैट्रो के काम के चलते सीवर भराव की समस्या के चलते स्थानीय लोग बेहद परेशान है और अगर 24 घंटे में समस्या का समधान नहीं हुआ लखनऊ तक पदयात्रा कर विरोध जताएंगी।
पार्षद शालू कन्नौजिया का यह प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं।