नितिन गडकरी ने कहा पेट्रोल-डीजल के वाहनों पर प्रतिबंध का कोई इरादा नहीं
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल के वाहनों को प्रतिबंधित करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल के वाहनों को प्रतिबंधित करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।
यह भी पढ़ें: Article 370: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के बीच राष्ट्रपति से मिले राज्यपाल सत्यपाल मलिक
यह भी पढ़ें |
लगातार आठवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम..जानिए आज क्या है भाव
Nitin Gadkari, Minister of Road Transport & Highways: There were discussions & the ministry had received suggestions that petrol-diesel vehicles be banned. I would like to clearify that govt does not intend to ban petrol & diesel vehicles. We aren't going to do anything like that pic.twitter.com/8CfTEmKHIy
— ANI (@ANI) September 5, 2019
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम की 59वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में श्री गडकरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गयी है और न ही ऐसा करने का सरकार का कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार बिजली तथा वैकल्पिक ईंधनों से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है क्योंकि देश पर पेट्रोलियम आयात का सात लाख करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ता है। साथ ही प्रदूषण की गंभीर समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
एक बार फिर महंगा हुआ पेट्रोल,डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी, देखिए पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात, उठा जाकिर नाइक का मामला
उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा आँकड़ों से यह स्पष्ट है कि वाहन उद्योग इस समय समस्याओं के दौर से गुजर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने उद्योग को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया। (वार्ता)