Fatehpur: अनियंत्रित होकर खड्डे में जा गिरी पुलिस की गाड़ी, एसओ समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, दो की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ओवरटेक करते हुए एसओ की गाड़ी खड्डे में जा गिरी। इसमें एसओ सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मदरी गांव के पास ओवरटेक करते समय चांदपुर एसओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर के खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एसओ सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार डम्पर ने प्राइवेट बस को मारी टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल 

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, बेलगाम डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

घायलों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, वोट के बदले साड़ियां देने की कोशिश, रंगे हाथ पकड़ा गया प्रत्याशी 

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: फतेहपुर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार लोग घायल

बताया जा रहा है की एसओ दीनदयाल सिपाहियों के साथ अमौली की ओर आ रहे थे कि तभी अचानक एक पिकअप गाड़ी के आगे ओवरटेक करते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड्डे में जा गिरी जिसमें एसओ सहित चार पुलिसकर्मियों को मामूली रूप से चोट आई है। वहीं दो सिपाही गंभीर रूप से घायल है।










संबंधित समाचार