

चीला शक्ति नहर के पास सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। मामला सुनकर हो हैरान हो जाएंगे। एसडीआरएफ तलाशी अभियान में जुटी पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
ऋषिकेश: चीला शक्ति नहर के पास सेल्फी लेते समय दो युवक फिसलकर नहर में गिर गए और डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया। मगर एक नहर में लापता हो गया। एसडीआरएफ तलाशी अभियान में जुटी है।
सेल्फी लेते समय पैर फिसला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, दिल्ली से पांच युवक घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह वे नाश्ता आदि करने के लिए कोडिया पुल के पास रुके थे। इस दौरान दो युवक अखिलेश पुत्र शत्रुघ्न निवासी सेक्टर-24, गली नंबर 8 गुरुग्राम और मयंक सिंह गहलावत शक्ति नहर के किनारे टहलने चले गए। यहां सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया और दोनों नहर में डूबने लगे।
एक की मौत दूसरे की तलाश जारी
डूबता देख अन्य तीन दोस्तों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। वहां मौजूद स्थानीय दुकानदार अनिल ने डूब रहे युवकों को रस्सी फेंकी। इस रस्सी के सहारे अखिलेश को बचा लिया गया। लेकिन मयंक का कोई सुराग नहीं लग सका। एसएचओ संतोष पैथवाल ने बताया कि अन्य तीन दोस्त जय मलिक निवासी मामागंज शामली उत्तर प्रदेश, हरजस निवासी पश्चिम विहार नई दिल्ली और आदित्य निवासी बी-2 क्रोना ऑप्टम गुरुग्राम हैं। मयंक छत्तीसगढ़ के भवाली का रहने वाला बताया जा रहा है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा।