धनबाद के कोयला खदान में लैंड स्लाइड: गहरी खाई में गिरी वैन, कई मजदूरों के मौत की आशंका

झारखंड के धनबाद जिले की कोयला खदान में भूस्खलन से मां अंबे कंपनी की वैन 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में सवार 6 मजदूरों की मौत की आशंका है। जिला प्रशासन और बीसीसीएल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

Ranchi: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत कतरास बीसीसीएल एरिया-4 के रामकनाली में एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक वैन अचानक भूधसान (लैंड स्लाइड) की चपेट में आकर करीब 400 फीट गहरी खदान में गिर गई। वैन में 6 से 8 मजदूर सवार थे, जिनमें से 6 के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

खदान के रास्ते में हुआ भूस्खलन

इस हादसे के पीछे की वजह के बारे में बताया गया कि मां अंबे कंपनी अपने कर्मचारियों को वैन से खदान क्षेत्र तक ले जा रही थी, तभी खदान के रास्ते में अचानक भूस्खलन हो गया। इस भूस्खलन के कारण वैन सीधे 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कई मजदूर खदान में फंस गए। हादसे के बाद कई मजदूरों के मलवे में दबे होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बीसीसीएल और जिला प्रशासने ने शुरू किया रेस्क्यू

प्राथमिक सूचना के बाद बीसीसीएल और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर शुरू किया। पेलोडर मशीन की मदद से वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अभी तक कई मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया है। खदान सुरक्षा के लिए DGMS (खान सुरक्षा महानिदेशालय) की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। साथ ही मुनिडीह से 6 सदस्यीय गौताखोरों की टीम भी घटनास्थल पर है। इस घटना के बाद सांसद ढुल्लू महतो भी राहत कार्यों का जायजा लेने वहां पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर दावा किया है कि खदान क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन चल रहा था और कई लोग इस अवैध काम में लगे थे। उन्होंने कहा कि हादसे के समय यह अवैध उत्खनन जारी था, जिसमें मजदूर फंसे। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

कुम्भार पट्टी के पास भूधसान

इसी बीच, कतरास के रामकनाली इलाके में कुम्भार पट्टी के पास एक और भूधसान की घटना हुई, जिसमें कई मकान जमींदोज हो गए और कुछ लोग घायल हो गए। इसके अलावा कई पशु भी गोफ में दब गए। पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर रहे हैं।

दोनों घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई और बड़ी दुर्घटना न हो। बीसीसीएल की टीम भी खदानों की सुरक्षा और निगरानी कड़ी कर रही है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जोखिम भरे इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।

Location :