J&K Schools: 11 दिन बाद फिर से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने दिया आदेश

जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 26 अगस्त से बंद पड़े स्कूल अब फिर खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को सुरक्षा ऑडिट और संरचना जांच के निर्देश जारी किए हैं। सभी शिक्षक 8 सितंबर से ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे। स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने का निर्णय संस्थान स्तर पर लेना होगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 11:54 AM IST
google-preferred

Srinagar: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण पिछले 11 दिनों से बंद पड़े स्कूल अब फिर से खुलने जा रहे हैं। 26 अगस्त से बंद पड़े इन स्कूलों को 10 सितंबर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षकों को दिए गए निर्देश

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को 8 सितंबर से ड्यूटी पर हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है। स्कूल भवनों की स्थिति और सुरक्षा का विस्तृत ऑडिट किया जाएगा ताकि छात्रों को सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई का अवसर मिल सके।

निदेशालय ने कहा है कि स्कूलों को अपनी स्थिति का मूल्यांकन कर यह तय करना होगा कि वे 10 सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल कर सकते हैं या नहीं। इस निर्णय की जिम्मेदारी संस्थान स्तर पर दी गई है, ताकि क्षेत्रीय हालात के अनुसार निर्णय लिया जा सके।

Schools will reopen in Jammu

जम्मू में फिर से खुलेंगे स्कूल

मुख्य निर्देश और प्रावधान

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल हैं-

  • सभी स्कूल प्रमुख और शिक्षक 8 सितंबर से ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
  • स्कूल भवनों की संरचना और सुरक्षा का अनिवार्य ऑडिट किया जाए।
  • 10 सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने पर संस्थान स्वयं निर्णय लें।
  • सभी तैयारियों का समय पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

 रोज़ाना निगरानी और रिपोर्टिंग अनिवार्य

शिक्षा निदेशालय ने संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEOs) को निर्देशित किया है कि वे क्षेत्रीय स्कूलों की दैनिक निगरानी करें और प्रत्येक दिन की विस्तृत रिपोर्ट निदेशालय को भेजें। यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से छात्रों की सुरक्षा प्रभावित न हो।

बारिश से हुए नुकसान

जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में लगातार बारिश के कारण 283 मकान क्षतिग्रस्त हुए और करीब 950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण चौथे दिन तक बंद रहा।

उधमपुर ज़िले में डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बहाली कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि NHAI द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। 200 मीटर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन आवश्यक आपूर्ति को बहाल करने के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं।

Location :