सड़क हादसे का कहर! अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दो युवकों की मौत; जानें पूरा मामला

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के सबीसपुर गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक वहीं ढेर हो गए। मृतक गोविंद और विकास ऊंचाहार के जसौली गांव के रहने वाले हैं। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन चालक ने हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। जैसे ही घटना की खबर दोनों युवकों के परिजनों को लगी, वे हादसे स्थल पर पहुंच गए। मौके पर मचे कोहराम के बीच परिजनों ने पुलिस से तुरन्त कार्रवाई की मांग की। दोनों युवकों की अचानक हुई मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।  

इस मामले में ऊंचाहार कोतवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।