हिंदी
देवरिया के रुद्रपुर–गौरीबाजार मार्ग पर खड़ी ट्रक में बाइक घुसने से युवक आकाश निषाद की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसा सड़क किनारे खड़े भारी वाहन के कारण हुआ। घटना ने जिले की लचर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सड़क हादसा (Img: Google)
Deoria: देवरिया जनपद में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रुद्रपुर-गौरीबाजार मुख्य मार्ग पर ग्राम गहिला-दुधैला के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित बाइक पीछे से जा घुसी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगल अकटहां निवासी आकाश निषाद (21 वर्ष), पुत्र दिनेश निषाद, अपने साथी सुनील कुमार (20 वर्ष), पुत्र शंभू के साथ बाइक से रुद्रपुर कस्बे बाजार करने गए थे।
जिसके बाद, देर रात करीब नौ बजे दोनों युवक बाजार कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम गहिला-दुधैला के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।
रामगढ़ ताल पर सियासत गरमाई: मछलियों की मौत पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, 21 जनवरी को उपवास का ऐलान
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात आकाश निषाद ने दम तोड़ दिया, जबकि सुनील कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर आए दिन भारी वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। अंधेरे और संकेतक लाइट के अभाव में बाइक और छोटे वाहन चालकों को खड़ी ट्रक दिखाई नहीं देती, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
Balrampur News: पुलिस की कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यातायात नियम केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं। सड़क किनारे भारी वाहनों की पार्किंग पर न तो कोई रोक है और न ही प्रशासन की सख्ती। आए दिन हो रही दुर्घटनाएं सरकार और प्रशासन की यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।