परतावल में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में शनिवार रात पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कीमती लकड़ी से लदा एक ट्रक पकड़ा गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 6:56 PM IST
google-preferred

परतावल: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल में शनिवार रात पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कीमती लकड़ी से लदा एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक चालक और सहकर्मी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पकड़ा गया अवैध कीमती लकड़ी 

घटना का विवरण

जनपदीय नियंत्रण कक्ष (DCR) और आईटी सेल से मिली सूचना के आधार पर परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल और उनकी टीम ने हरपुर से परतावल की ओर जा रही ट्रक (UP 53 ET 8875) को पनियरा मार्ग पर रोका। ट्रक पर त्रिपाल ढका हुआ था, जिसमें कीमती लकड़ी लदी हुई थी।

गिरफ्तारी और जांच

पुलिस ने ट्रक चालक बृजमोहन चौहान और सहकर्मी संजय पांडेय से वैध कागजात मांगे, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर वन विभाग परतावल के रेंजर विजय कुमार मौर्य अपनी टीम के साथ पहुंचे और ट्रक सहित लकड़ी को जब्त कर लिया।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग ने ट्रक और लकड़ी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के समय परतावल चौराहे पर काफी गहमा-गहमी मच गई।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: