धानी के मेन बाजार में शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा, हाईमास्ट वर्षों से खराब
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड धानी बाजार के मेन बाजार में लगा हाईमास्ट 10 वर्षों से खराब चल रहा है। शाम से लेकर पूरी रात यहां अंधेरा पसरा रहता है। दुकानें बंद होने के बाद तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट