शिकारपुर चौराहे पर पहुंचे एफएसटी मजिस्ट्रेट, जानें औचक निरीक्षण की क्या रही खास बड़ी वजह

महराजगंज जनपद के शिकारपुर चौराहे पर गुरूवार को एफएसटी मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर वाहनों की चेकिंग की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 6:30 PM IST
google-preferred

शिकारपुर (महराजगंज): लोकसभा चुनाव में प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए एफएसटी टीम का गठन किया गया है।

इस टीम के मजिस्ट्रेट सत्यदेव भार्गव व सहायक व्यय प्रेक्षक संदीप गुप्ता गुरूवार को शिकारपुर चौराहे पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया।

एफएसटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक व्यय प्रेक्षक ने खुद वाहनों को रोककर सामानों की तलाशी ली।

इस दौरान एसआई विनीत कुमार राय, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार गौड द्वारा वाहनों को रूकवाया गया।

उन्होंने वाहन मालिकों को चुनाव से संबंधित सामानों को ले जाने की गाइड लाइन से परिचित कराया।

व्यय प्रेक्षक ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता सुरक्षा आदि विषयों पर जानकारियां भी दी।

Published : 

No related posts found.