Sports Buzz: ICC और BCCI के बीच बढ़ी टकरार, बीसीसीआई को मिली ये धमकी

डीएन ब्यूरो

ICC और BCCI के बीच टकराव अब और ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच ICC की तरफ से भारत को एक बड़ी धमकी दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में टैक्स को लेकर चल रहे टकराव के कारण भारत को टी20 विश्वकप 2021 की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: गेंद पर थूक के इस्‍तेमाल पर लगाई गई रोक पर अनिल कुंबले ने कही ये बात..

यह भी पढ़ें | बीसीसीआई ने आईसीसी के रणनीतिक कोष को बढ़ाने की वकालत की, जानिये राजस्व हिस्सेदारी को लेकर ये अपडेट

आईसीसी ने बीसीसीआई से विश्वकप के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट लेने को कहा था, लेकिन बोर्ड के इसमें नाकाम रहने के बाद आईसीसी ने भारत से विश्वकप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कर में छूट प्राप्त करनी थी, लेकिन ऐसा करने में वह विफल रहा है, यही वजह है कि आईसीसी ने बोर्ड को एक ईमेल भेजकर याद दिलाया है कि टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का अधिकार रखता है।

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दे बीसीसीआई-उथप्पा 

इस मामले में आईसीसी ने बोर्ड को भारत सरकार के साथ टैक्स मुद्दे को सुलझाने के लिए 18 मई तक का समय दिया था, लेकिन इसके बजाय, बीसीसीआई ने 30 जून तक इस  समय सीमा को बढ़ाने की मांग की है।










संबंधित समाचार