Video: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी में नाली निर्माण विवाद, ग्रामीणों का आरोप- सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के बिल्ली मारकुंडी के खैरटिया टोला में CSR के तहत नाली निर्माण में घटिया सामग्री के आरोप लगे। ग्रामीणों ने सरकारी धन के दुरुपयोग और मानकों के उल्लंघन की चिंता जताई, जबकि पंचायत ने कार्य सही बताया।