Train VIRAL VIDEO: ट्रेन की साइड बर्थ का वीड‍ियो देखिए क्यों हुआ इतना वायरल

सोशल मीडिया पर ट्रेन यात्रा की परेशानियों को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 December 2024, 5:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर की परेशानियों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने मुसाफिरों की साइड बर्थ पर सफर करने की समस्याओं को उजागर किया। यह वीडियो त्योहारों के दौरान वायरल हुआ और अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आपने सोशल मीडिया पर ऐसे अनगिनत वीडियो देखें होगें। लेकिन इस वीडियों ने मुसाफिरों की अलग से परेशानियों का बताया है।  हाल ही में फेस्टिवल सीजन के दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आए, जो यात्रियों की मुश्किलों को दुनिया के सामने लाते हैं। कोई बाथरूम के पास की सीट पर सफर करता नजर आता है, तो कोई सीट न मिलने पर किसी तरह जुगाड़ लगाकर सफर करता है।

हालांकि, इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो सीट मिलने के बाद की परेशानी दिखा रहा है। यह समस्या ट्रेन कोच की साइड बर्थ सीट से जुड़ी है।

इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर लेटा हुआ नजर आता है। यह सीट कोच के दरवाजे के पास है, जहां यात्रियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। हर बार दरवाजा खुलने और बंद होने से शख्स की नींद बार-बार टूटती है। वह सोने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन इस अजीब स्थिति के चलते चैन से सो पाना मुश्किल हो जाता है।

वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं। कुछ ने शख्स के प्रति सहानुभूति जताई, तो कुछ ने सलाह दी कि वह अपना सिर बर्थ की दूसरी तरफ कर सकता था। 

हालांकि, साइड बर्थ पर सफर करने वाले कई यात्रियों ने इस मुद्दे पर सहमति जताई कि यह सीट आरामदायक नहीं होती, खासकर जब यह दरवाजे के पास हो। वहीं किसी का कहना था कि ये सीट किसी को नसीब नहीं हो। 

Published : 
  • 8 December 2024, 5:09 PM IST