Fire On Train: मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर डिब्बे जले

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भीषण आग लग गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 February 2022, 11:50 AM IST
google-preferred

मधुबनी: शनिवार को बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में भीषण आग लग गई है। राहत की बात तो ये है कि ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। जिसकी वजह से इस हादसे में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लगी थी। यह घटना जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ है। ट्रेन में आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों के पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। 

हादसे जानकारी मिलते ही थाना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। 

 

Published : 
  • 19 February 2022, 11:50 AM IST