Train Accident In UP: जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक और युवती ट्रेन की पटरी पर लेट गए और इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी तथा उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 10:25 AM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक और युवती ट्रेन की पटरी पर लेट गए और इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी तथा उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) बृजेश कुमार ने बताया कि वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार के पास स्थित अहिरान गांव के निवासी सोनू राजभर (24) तथा उसी गांव की वंदना राजभर (22) शनिवार दोपहर को शंकरगढ़ क्रासिंग के पास थे। वे दोनों मुंबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस को देखकर पटरी पर लेट गए और ट्रेन की चपेट में आने से सोनू की मौत हो गयी और जब वंदना अचानक उठकर जाने लगी तो ट्रेन की टक्कर से उसके दोनों हाथ कट गए।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने अपने वाहन से वंदना को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पर देर शाम मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की।

यह भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आईं दो छात्राएं, जानिये जालौन की ये दर्दनाक घटना 

पीड़िता के भाई सूर्यभान ने बताया कि वंदना परिवार में सबसे छोटी है। उसकी दो दिन पहले शादी तय हुई थी। शनिवार की सुबह 10 बजे दोनों घर छोड़कर चले गए थे।

Published : 
  • 11 February 2024, 10:25 AM IST

Advertisement
Advertisement