Uttar Pradesh: घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आईं दो छात्राएं, जानिये जालौन की ये दर्दनाक घटना

जालौन के कोतवाली उरई में कोचिंग के लिए जा रही दो छात्राएं रेलवे लाइन पार करते समय घने कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई न देने से उसकी चपेट में आ गयीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

जालौन: कोतवाली उरई में कोचिंग के लिए जा रही दो छात्राएं रेलवे लाइन पार करते समय घने कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई न देने से उसकी चपेट में आ गयीं, जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली उरई में शनिवार को सुबह दो सहेलियां वर्षा (18) और काजोल (17) कोचिंग के लिए स्टेशन रोड उरई जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर पहुंचने के लिए इन दोनों को अजनारी रेलवे क्रॉसिंग पार करना था, जैसे ही यह दोनों क्रॉसिंग पार करने लगी तो वे घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई ना देने से अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे काजोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले नागरिकों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वर्षा को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया तथा काजोल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने बताया वर्षा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

उरई के पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 13 January 2024, 1:42 PM IST

Related News

No related posts found.