

गोरखपुर में यातायात पुलिस का बड़ा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के मुताबित इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस व नाबालिग ऑटो/ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ काली मंदिर तिराहा सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत कुल 174 ऑटो चालकों की जांच की गई, जिसमें 16 ऑटो बिना परमिट और 19 ऑटो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाये जाने पर उन्हें यातायात यार्ड ले जाकर एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, 48 ऑटो चालकों का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया गया।
इसके साथ ही, शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 09 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड ले जाया गया, जबकि 92 चार पहिया और 166 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।
अभियान के दौरान कुल 1027 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।