Weather Update: हीटवेव ने दी दिल्ली में दस्तक, इन राज्यों में भी अलर्ट, पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट

दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर छाया हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 10:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी हो चुका है, जिससे लोग काफी परेशान है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कल यानी सोमवार को 40.2 तापमान दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे अधिक तापमान माना जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक हीटवेव ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। 

किन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी 
आईएमडी के अनुसासर सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में आज यानी मंगवार को भीषण गर्मी की स्थिति देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी चार दिनों में पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव का कहर छा सकता है। 

राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव की संभावना 
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में 7 से 10 अप्रैल के बीच बारिश और बिजली की संभावना जताई है। हालांकि राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई थी। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में 8 और 9 अप्रैल को लू का कहर देखने को मिलेगा। 

केरल, असम में भारी बारिश की संभावना 
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, मेघायल और असम में आज यानी 8 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 9 से 11 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश में आज यानी मंगलवार को बिजली, तेज हवा, गरज और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।