Bihar Crime News: रोहतास में महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप, मामले में बड़ा खुलासा
बिहार के सासाराम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला का कंकाल संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। यह शव चंदतन पहाड़ी पर स्थित एक मजार के करीब रविवार को मिला, जहां से इसकी दूरी लगभग 500 मीटर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंदतन शहीद पहाड़ी पर हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। लेकिन इस महिला के शव पर किसी की दृष्टि नहीं पड़ी। लंबे समय बाद, किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
स्थानीय थानाध्यक्ष ने कई खुलासे किए
यह भी पढ़ें |
Crime In Bihar: पहले मासूम की मौत, फिर महिला को उतारा मौत के घाट; पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मृत्यु करीब 20 से 25 दिन पहले हुई होगी। क्योंकि पहने हुए कपड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं और केवल हड्डियाँ ही नजर आ रही हैं। उनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। बयान के अनुसार, अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि महिला की पहचान की जा सके।
मामले में कार्यावाही शुरु
मृतका के संबंध में और जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला यहाँ कैसे और क्यों आई थी। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, जिसमें यह जानने की कोशिश की जाएगी कि महिला की मृत्यु का कारण क्या था।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: रोहतास में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर हुई ये वारदात
पोस्टमार्टम को जांच के लिये भेजा गया
कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टर इस मामले की गहराई में जाकर मौत के कारण का पता लगाएंगे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।