

महराजगंज जनपद के सोनौली में रोडवेज बस में सवारी बैठाने को लेकर मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: सोनौली बॉर्डर पर दो रोडवेज बसों के चालक और कंडक्टर सवारी बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया और सोनौली में कुछ देर तक जाम लगा रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मारपीट के मंजर को देख सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है।
महराजगंज में सोनौली बस स्टैंड पर रोडवेज में सवारी बैठाने को लेकर जमकर मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में#Maharajganj #UttarPradesh @maharajganjpol @Uppolice pic.twitter.com/EZmjeyJtzh
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 12, 2025
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया और विवाद करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में सोनौली कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि किसी पक्ष की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है।
विवाद की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यस्था कायम है।