सोनौली में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित बाप, जानिए पूरा मामला

सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को गांव के ही युवक पर भगाने का आरोप लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2025, 7:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया हैं। जिसके बाद उसका पिता उसे दर-दर खोज रहा है। जब वो कहीं नहीं मिली तो थक हारकर पिता ने रविवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर अपनी लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सोनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां कि एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की बीते 19 मार्च से घर से ही लापता है। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला। 

परिजनों ने बताया कि घर में खोजबीन के बाद पता चला कि लड़की अपने साथ अपनी बड़ी बहन के कुछ जेवरात और नगदी भी लेकर गई है। जब वह घर वापस लौट कर नहीं आई तो हमने उसे गांव में और परिचितों के यहां खोजना शुरू किया। बाद में हमें पता चला कि मेरी बेटी को गांव का ही एक लड़का बहला फुसला कर भगा ले गया है।

इस मामले में लड़की के पिता ने लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर (BNSS) 2023 137(2) में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत है पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही है।