Baaghi 4: बागी 4 का पोस्टर रिलीज, संजय दत्त को देख फैंस चौंके

बागी 4 का पोस्टर रिवील हो गया है। पोस्टर में संजय दत्त को देख हर कोई हैरान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बागी 4 (Baaghi 4) का पोस्टर रिलीज हो गया है। सोमवार को संजय दत्त (Sanjay Dutt) का धांसू पोस्टर रिवील हुआ है, जिससे फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज मिली है। फैंस संजय दत्त को खतरनाक लुक में देख हैरान हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इसके पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का खुंखार अंदाज देखने को मिला था। अब आज एक और नया बागी 4 का पोस्टर जारी हुआ है। साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) की बागी 4 में संजय दत्त एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म से संजय दत्त का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।

धांसू पोस्टर शेयर

सोमवार को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक खतरनाक है। पोस्टर में एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठे खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं।

हीरोइन को लेकर सस्पेंस

साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी। इस फिल्म में अभी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।