Kanwar Yatra: रायबरेली से बाबा बैजनाथ के लिये रवाना हुआ कावंड़ियों का जत्था, जानिये खास बातें
रायबरेली से कांवड़ यात्रियों का एक जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिये रवाना हुआ। जत्थे में जाने वाले शिव भक्तों को शहर कोतवाल राजेश सिंह ने पट्टिका पहनाकर किया स्वागत किया।
रायबरेली: कांवड़ यात्रियों का एक जत्था शुक्रवार को बाबा बैजनाथ धाम के लिये रवाना हुआ। जत्थे में जाने वाले शिव भक्तों को शहर कोतवाल राजेश सिंह ने पट्टिका पहनाकर किया स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लगभग दो दर्जन से अधिक कावड़ यात्रियों को रोककर जलपान के साथ हर हर महादेव लिखी हुई पट्टिका देकर किया सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
Corruption in Road Construction: रायबरेली में भ्रष्टाचार की शिकार हुई PMGSY की नई नवेली सड़क, जानिये पूरा मामला
शहर के जेल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास कावड़ यात्रियों को रोक कर कोतवाल राजेश सिंह व अन्य लोगों ने कुशल क्षेम पूछा। रायबरेली से बाबा बैजनाथ के लिए आज कांवड यात्री एक बस के जरिये रवाना हुए हैं।
कांवड़ यात्रियों ने बोल बम व हर हर महादेव के लगाए नारे लगाए।
यह भी पढ़ें |
सपाइयों ने उठाई रायबरेली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बोले- 18 घंटे किसानों को मिले बिजली
शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस बल चयनित मार्ग पर तैनात किया गया है। यह बड़ा ही शुभ अवसर रहता है जब सावन माह में भोले बाबा के भक्त कांवड़ लेकर जाते हैं। राजेश सिंह ने यात्रियों की सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की।