फतेहपुर: दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा फसल को किया नष्ट, पीड़ित पहुंचे DM दरबार

फतेहपुर के कुछ ग्रामीणों ने दबंगों पर ट्रैक्टर चलाकर उनकी 50 बीघा फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2024, 12:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के फुलवा मऊ गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी को कुछ दबंग लोगों के खिलाफ शिकायत सौंपी। ग्रामीणों ने दबंगों पर ट्रैक्टर चलाकर उनकी 50 बीघा फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।

जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीण विनय अवस्थी, विशम्भर राय, रमेश चंद्र, चंद्र प्रकाश, पदम देव,अवधेश कुमार, रामाकांत, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, शिवकली, अजय कुमार, अनिल,रामश्री ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन सभी को पारिवारिक बाबा व पिता ने 6 भाइयों में 4 भाई के नाम जमीन कर दिया था और दो भाइयों को उनकी ससुराल में जमीन मिलने के कारण नहीं यहां भूमि नहीं दी गई।

इन लोगों का आरोप हैं कि उनके दोनों भाइयों ने फर्जी तरीके से कुछ लोगों को उनकी जमीन बेच दी थी, जिसका मुकदमा प्रयागराज हाई कोर्ट में चल रहा है। जिन दो भाइयों को जमीन नही दिया गया था, उन लोगों ने हम लोगों की जमीन कुछ दबंगों को फर्जी बैनामा कर दिया।जिसके बाद दबंगों ने एक दिसंबर की रात में उन सभी के 50 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं और लाहा के फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया।

पीड़ितों का कहना है कि जब उनको मामले की जानकारी हुई तो वे थाना पुलिस में शिकायत करने पहुंचे लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई और दबंगों के द्वारा हम लोगों को खेत जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच का आदेश दिया है।

Published : 
  • 3 December 2024, 12:41 PM IST

Advertisement
Advertisement