Azamgarh News: रिश्वत न मिलने पर तहसीलदार ने पार की बेशर्मी की हदें, जानिये क्या किया वादी के साथ
आजमगढ़ में बंटवारे के आदेश अनुपालन के लिए रिश्वत न मिलने पर तहसीलदार ने पीड़ित को बदमाशों से पिटवा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र में ग्राम खरसहन खुर्द निवासी ओम प्रकाश को तहसीलदार के खिलाफ़ कमिश्नर से शिकायत करना भारी पड़ गया। जब वह मंडलायुक्त के पास जमीन विवाद की शिकायत कर के घर की तरफ निकले तो कार्यालय गेट के पास गोलबंद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें पीट दिया।
आरोप है कि यह घटना मार्टिनगंज के तहसीलदार द्वारा कराया गया है। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने तहसीलदार राजू कुमार समेत 9 आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में डीएम ने तहसीलदार पर कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए बोर्ड को संस्तुति भेजी है।
यह भी पढ़ें |
Etah: एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के रिश्वतखोर अवर अभियंता को किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने इस मामले में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, जहां जांच में तहसीलदार दोषी पाये गये।
इस मामले में पीड़ित ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि जमीन बंटवारे के आदेश के अनुपालन में मार्टिनगंज तहसीलदार को टीम गठित कर निस्तारण में कब्जा करना था।जिसके निस्तारण के लिए तहसीलदार ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
Mirzapur: खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते पेशकार रंगे हाथ गिरफ्तार
जिसमें प्रार्थी ने किसी तरह 15 हजार दे भी दिया था लेकिन तहसीलदार और रुपए की मांग कर रहा था। पैसे देने में असमर्थ वादी तहसीलदार से लगातार गुजारिश करता रहा और महीनों कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। अंत में हार कर वह कमिश्नर के पास गया तो तहसीलदार को यह बात नागवार लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमिश्नर आवास के बाहर एक व्यक्ति को धक्का मुक्की करते हुए धमकाया गया। मामले में सिधारी थाने पर 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये हैं। जिसमें एक मुख्य आरोपी अनिल यादव उर्फ अप्पू जिस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।