Tech News: सावधान ! Mobile से Apps Uninstall के बाद भी होता है डेटा चोरी, जानें बचाव के उपाय

आपको भी जानकर हैरानी होगी कि App को Uninstall करने के बाद भी डेटा की चोरी हो रही है । इससे आप सभी को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है। चलिए जानते हैं कि इसे अपने फोन पर कैसे चेक कर सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आप भी आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐप डिलीट होने के बाद भी आपके डेटा को एक्सेस कर रहा है? ये एक तरह की ‘चोरी’ ही है जो अन-इंस्टॉल होने के बाद भी ऐप पीछा नहीं छोड़ रहा है, आइए समझते हैं कि इन ऐप्स को कैसे डेटा एक्सेस करने से रोका जा सकता है?

डाइनामाइ़ट  न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, Google Play store हो या Apple App Store कहीं से भी App Download करने पर बिना परमिशन कोई भी App काम नहीं करता है। ऐप्स आपके मैसेज, कॉन्टैक्ट्स, गैलरी समेत ढेरों परमिशन मांगने लगते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप इन ऐप्स को फोन से डिलीट या फिर अन-इंस्टॉल कर देते हैं उसके बाद भी इन ऐप्स के पास आपके डेटा का पूरा एक्सेस रहता है?

कैसे करें अपने फोन में चेक 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Google ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद ऑल सर्विसेज’ पर टैप करके  कनेक्टेड ऐप्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको उन सभी थर्ड पार्टी ऐप्स के नाम का पता चल जाएगा, जिनके साथ आपने डेटा शेयर किया हुआ है, इस लिस्ट में उन ऐप्स के भी नाम आपको नजर आएंगे जिन्हें आप फोन से अन-इंस्टॉल कर चुके हैं।

इसे हटाने का क्या है प्रासेस
आपको Delete All Connections पर क्लिक करना है, इसके बाद अगले स्टेप पर आपको कंफर्म पर टैप करना होगा।  आपको एक-एक कर सभी ऐप्स के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिन्हें आप फोन से हटा चुके हैं।

Published :