हिंदी
Apple सितंबर 2026 में iPhone Air 2 लॉन्च कर सकता है। 2nm A20 Pro चिप, डुअल कैमरा, बड़ी बैटरी और कम कीमत जैसे बड़े अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद।
iPhone Air लॉन्च (Img source: google)
New Delhi: Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ अपना अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन iPhone Air लॉन्च किया था। अब टेक इंडस्ट्री में चर्चाएं तेज हैं कि कंपनी इसका अगला वर्जन iPhone Air 2 इस साल सितंबर 2026 में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस बार iPhone Air 2 में कई ऐसे बड़े अपग्रेड्स देने की तैयारी में है, जिससे इसकी बिक्री पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो सके। पहले iPhone Air की सबसे बड़ी शिकायत इसकी बैटरी लाइफ और लिमिटेड कैमरा सेटअप को लेकर थी। माना जा रहा है कि Apple ने इन फीडबैक से सबक लेते हुए नए मॉडल में कई अहम सुधार किए हैं।
iPhone Air 2 में Apple का लेटेस्ट A20 Pro चिपसेट मिलने की संभावना है, जो 2-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। यह प्रोसेसर न सिर्फ परफॉर्मेंस को तेज करेगा बल्कि बैटरी एफिशिएंसी को भी काफी हद तक बेहतर बना सकता है। कम पावर कंजम्प्शन के चलते iPhone Air 2 लंबे समय तक इस्तेमाल में बेहतर बैकअप दे सकता है। यह अपग्रेड उन यूजर्स के लिए खास होगा, जिन्हें पहले मॉडल की बैटरी लाइफ से निराशा हुई थी।
मौजूदा iPhone Air में जहां सिंगल रियर कैमरा मिलता है, वहीं iPhone Air 2 में डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें
शामिल किया जा सकता है। इससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और ज्यादा यूजर्स इस मॉडल की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
Apple को iPhone 17 Pro स्पीकर नॉइस की शिकायत मिली, जानिए अब कैसे होगा समाधान?
Apple, iPhone Air 2 में CoE (Color on Encapsulation) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से OLED डिस्प्ले पहले से ज्यादा पतला बनाया जा सकता है। फिलहाल iPhone Air की मोटाई करीब 5.6mm है। नए मॉडल में यह और भी हल्का व स्लिम हो सकता है, जिससे यह दुनिया के सबसे पतले प्रीमियम स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है।
iPhone Air में 3,149mAh की बैटरी दी गई थी, जो करीब 27 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा करती है। हालांकि कई यूजर्स को इसके लिए मैगसेफ बैटरी पैक का सहारा लेना पड़ा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone Air 2 में बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे एक्स्ट्रा बैटरी पैक की जरूरत कम हो जाएगी और डेली यूज में फोन ज्यादा भरोसेमंद बनेगा।
iPhone 18 Pro में होगा Apple का अब तक का सबसे बड़ा बदलाव? सामने आए चौंकाने वाले फीचर्स
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इतने अपग्रेड्स के बावजूद Apple iPhone Air 2 की कीमत कम रख सकती है। फिलहाल भारत में iPhone Air की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल करीब ₹10,000 तक सस्ता लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस पर अभी Apple की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
No related posts found.