IND vs ENG: टीम इंडिया ने उड़ाया गर्दा, दोहरे शतक के करीब यशस्वी जायसवाल; पढ़िये मैच की खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यशस्वी जायसवाल (फाइल फोटो)
यशस्वी जायसवाल (फाइल फोटो)


विशाखापट्टनमः भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लिश खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 179 रन बनाए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 5 रन बनाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रोहित शर्मा ने 14 रन, शुभमन गिल ने 34 रन, श्रेयस अय्यर ने 27 रन, रजत पाटीदार ने 32 रन, अक्षर पटेल ने 27 रन और केएस भारत ने 17 रन बनाए हैं।  

यह भी पढ़ें- कार हादसे को लेकर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कही यह बड़ी बात

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार (डेब्यू), अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें- टेस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखिये टॉप-3 खिलाड़यों के नाम 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।










संबंधित समाचार