Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हराया, 1-0 से बढ़त बनायी

इंग्लैंड ने रविवार को यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 6:42 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: इंग्लैंड ने रविवार को यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत को दिया 231 रन का लक्ष्य, ओली पोप की शानदार पारी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा ।

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत ने चाय तक तीन विकेट गंवाकर 95 रन बनाये थे। लेकिन अंतिम सत्र में बाकी बचे सभी विकेट गंवा दिये।