

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस हर लिंक को जोड़ने की कोशिश कर रही है। अब पुलिस विभव को मुंबई ले जा रही है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपी विभव की गिरफ्तार के बाद दिल्ली पुलिस हर लिंक को जोड़ने की कोशिश कर रही है। अब दिल्ली पुलिस विभव को आज ही मुंबई ले जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस सबसे पहले इस मामले में विभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की जुगत में लगी हुई है, क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल का डेटा मिलने के बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है।
इसी वजह से पुलिस विभव को आज ही मुंबई ले जा रही है। विभव ने पुलिस को बताया कि उसने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया है।