संत रविदास मंदिर विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को करेगा सुनवाई

डीएन ब्यूरो

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने राजधानी दिल्ली में तुगलकाबाद के ध्वस्त रविदास मंदिर मामले में पूर्व के आदेश में संशोधन के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर 25 नवंबर को सुनवाई होगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने राजधानी दिल्ली में तुगलकाबाद के ध्वस्त रविदास मंदिर मामले में पूर्व के आदेश में संशोधन के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर 25 नवंबर को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट चार हफ्ते बाद करेगा रोहिंग्या मामले की सुनवाई 

शीर्ष अदालत तंवर की उस अर्जी पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गई है जिसमें अनुरोध किया गया है कि न्यायालय लकड़ी की जगह पक्का निर्माण करने के निर्देश जारी करे और मंदिर परिसर में तालाब को भी जोड़ा जाए जो मंदिर का ही हिस्सा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार