‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
ठीक तीन साल पहले 13 सितंबर 2019 को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद मुख्यालय पर एक ‘महा-पाप’ किया गया था। जिलाधिकारी जैसे बेहद संवेदनशील पद पर बैठे एक महाभ्रष्ट प्रमोटेड आईएएस ने जिस ‘पाप-कांड’ को अंजाम दिया था, उसकी लपटें आज भी सुलग रही हैं और अब दोषी अमरनाथ खुद उन लपटों की आग में बुरी तरह झुलस रहे हैं। देखिये क्या हुआ था उस दिन। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: