

गर्मी में अक्सर परिवार या दोस्तों के साथ वाटर पार्क में दिन बिताने का प्लान बनाते हैं। लेकिन जितना मज़ा वाटर पार्क में होता है, उतनी ही सावधानी बरतनी भी जरूरी होती है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर पार्क जाना आजकल आम बात हो गई है। तेज धूप, तपता हुआ मौसम और उमस भरी हवाओं से परेशान लोग अक्सर परिवार या दोस्तों के साथ वाटर पार्क में दिन बिताने का प्लान बनाते हैं। यह न सिर्फ ठंडक देने वाला अनुभव होता है, बल्कि बच्चों और बड़ों के लिए मस्ती और मनोरंजन से भरा भी। लेकिन जितना मज़ा वाटर पार्क में होता है, उतनी ही सावधानी बरतनी भी जरूरी होती है।
कई बार छोटी-छोटी लापरवाहियां आपकी सेहत और सुरक्षा के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं। इसलिए अगर आप भी इस गर्मी में वाटर पार्क जाने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
वाटर पार्क में पानी के अंदर भी सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। धूप में लंबे समय तक रहने से टैनिंग, जलन या स्किन एलर्जी हो सकती है। इसलिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और हर दो-तीन घंटे में दोबारा लगाएं।
सही कपड़ों का चुनाव करें
वाटर पार्क के लिए कॉटन या नायलॉन के हल्के और आरामदायक कपड़े चुनें। स्विमसूट या ऐसे कपड़े पहनें जो पानी में जल्दी न फटें और शरीर से चिपक कर असहज न बनें। साथ ही बच्चों के लिए भी सुरक्षित और फिटिंग कपड़े पहनाना जरूरी है।
खुद को हाइड्रेटेड रखें
मस्ती में अक्सर लोग पानी पीना भूल जाते हैं, लेकिन गर्मी और पानी की एक्टिविटीज के बीच शरीर से काफी पानी निकल जाता है। इसलिए समय-समय पर पानी, नींबू पानी या नारियल पानी जरूर पिएं, ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके।
स्लाइड्स और राइड्स पर सावधानी बरतें
हर राइड के लिए तय निर्देशों का पालन करें। अगर किसी राइड के लिए वजन या ऊंचाई की सीमा तय की गई है, तो उसका उल्लंघन न करें। बच्चों को अकेले खतरनाक स्लाइड्स पर न जाने दें और उन्हें हमेशा निगरानी में रखें।
कीमती सामान साथ न ले जाएं
मोबाइल, कीमती गहने, नकदी आदि वाटर पार्क में साथ ले जाना जोखिम भरा हो सकता है। अधिकतर पार्क लॉकर की सुविधा देते हैं, उसका इस्तेमाल करें।
पहले से बुकिंग और रश से बचें
गर्मी की छुट्टियों में वाटर पार्क में भीड़ अधिक होती है। ऐसे में बेहतर होगा कि पहले से ऑनलाइन टिकट बुक कर लें ताकि लाइन में न लगना पड़े। भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा भी होता है, खासकर बच्चों में।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
किसी भी पूल या स्लाइड में उतरने से पहले देख लें कि वह साफ है या नहीं। गंदे पानी में खेलने से त्वचा संक्रमण, फंगल इंफेक्शन या आंखों में जलन हो सकती है। साथ ही नाक-कान में पानी जाने से बचें।