Suicide in Jail: जयपुर के केंद्रीय जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित केंद्रीय जेल में एक कैदी ने बाथरूम में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित केंद्रीय जेल में एक कैदी ने बाथरूम में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लाल कोठी पुलिस थाने के थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि हत्या के दोषी संदीप पाराशर (35) ने रविवार शाम जेल के बाथरूम में ग्रिल से फांसी लगा ली।

शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और आज पोस्टमार्टम कराया गया।

उन्होंने कहा कि पाराशर दो महीने से अधिक समय तक जयपुर सेंट्रल जेल में था। अच्छे आचरण के आधार पर उसे कुछ महीने पहले जयपुर के सांगानेर की खुली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन वह वहां से भाग गया। उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में था।

उन्होंने कहा कि मामले की न्यायिक जांच की जाएगी।