UPPSC Aspirants Protest: प्रयागराज में फिर बवाल, छात्रों ने बैरिकेड तोड़े, आयोग के मेन गेट पर कब्जा

डीएन ब्यूरो

यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है। इस दौरान छात्रों ने बैरिकेड तोड़ डाले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

छात्रों का हंगामा
छात्रों का हंगामा


प्रयागराज: जनपद में छात्रों का प्रदर्शन दिनों- दिन उग्र होता नजर आ रहा है। गुरूवार को चौथे दिन प्रयागराज की सड़कों पर सुबह-सुबह जबरदस्त बवाल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने बैरिकेड तोड़ डाले, जिसके बाद पुलिस से उनकी जबरदस्त झड़प हो गई। गुस्साये छात्र आयोग के मेन गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 

पुलिस बलपूर्वक यहां से छात्रों को खदेड़ रही है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच काफी गरमा-गरमी देखी गई। पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।  

यह भी पढ़ें | Dynamite News Exclusive: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों का डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छलका दर्द, देखिये क्या बोले

प्रयागराज में 4 दिन से धरने पर बैठे छात्रों को जबरन उठाये जाने के बाद पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया है। इन छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। ये छात्र उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। 

दरअसल, छात्रों की मांग है कि परीक्षा दो दिन की बजाये एक ही दिन में एक शिफ्ट में कराई जाये। आज सुबह प्रदर्शन के चौथे दिन प्रतियोगी छात्रों ने UPPSC मुख्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए। फिलहाल मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती है। 

यह भी पढ़ें | Sharad Pawar: अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, पांच बार के विधायक ने शरद पवार से मिलाया हाथ










संबंधित समाचार