बरेली में पीट-पीटकर की गई छात्र की हत्या, आरोपी फरार

यूपी के बरेली में छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 7:36 AM IST
google-preferred

बरेली: जिले में बहन (Sister) पर टिप्पणी का विरोध करने पर रविवार की शाम 10वीं के छात्र की पीटकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र के मामा ने गांव के ही चार सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मृतक ने जताया था एतराज
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 15 वर्षीय शाम को घर से घूमने निकला था। मृतक छात्र के मामा ने बताया कि बस्ती में घूमते हुए उनके भांजे को एक युवक मिला। युवक ने कहा छात्र से कहा कि वह उसकी बहन को चाहता है। उनके भांजे ने इस पर एतराज जताया तो आरोपी युवक ने मारपीट शुरू कर दी।

चारों आरोपी फरार
मामला बढ़ा कतो आरोपी ने अपने तीन सगे भाइयों को भी बुला लिया। चारों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। इस कारण वह बेहोश हो गया। यह देखकर चारों आरोपी मौके से भाग निकले। परिजन किशोर को अस्पताल (Hospital) ले गए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी अभी फरार हैं।